कटनी नगर: मादक पदार्थ स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, ₹75 हजार की 7.45 ग्राम स्मैक जब्त
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरहनी फाटक क्षेत्र से एक महिला के पास से 75 हजार कीमत की कुल 7.45 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जप्त की गई है। इस संबंध में आज बुधवार शाम 5:10 पर कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि महिला आदतन अपराधी है उस पर करीब 15 प्रकरण दर्ज है जो मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े हुए हैं।