चित्तौड़गढ़: रेलवे स्टेशन आउटर पर मिला अज्ञात मृतक, UP का निकला, GRP बोली- सुसाइड, परिजनों का आरोप- माइंस मैनेजर ने मारा और धमकाया
रेलवे स्टेशन के आउटर पर मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त हो गई. वह उत्तर प्रदेश का निकला जिनके परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंच गए. हालांकि GRP प्रारंभिक तौर पर सुसाइड मानकर चल रही है लेकिन परिवार ने चेहरे सहित शरीर के अन्य भागों पर चोटों को लेकर मर्डर करार दिया. UP के ललितपुर जिले से श्यामलाल कश्यप परिवार सहित अस्पताल पहुंचे जहां मृतक की शिनाख्त पुत्र अरुण के रूप..