बोक्सा गांव में 30 फीट गहरे कुएं से एक 5 फीट लंबे जहरीले कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया। कुएं में गिरे इस विशालकाय सांप को देखकर ग्रामीण हैरान थे। सांप कभी कुएं की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करता तो कभी ईंटों पर बैठ जाता। ग्रामीणों ने पहले बांस डालकर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सांप 2 दिनों से कुएं में फंसा हुआ था।