रूपवास: गहनोली मोड़ थाना पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
रुपवास क्षेत्र के नेशनल हाईवे संख्या 123 पर स्थित गहनौली मोड थाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शस्त्र एवं आबकारी अधिनियम में चालान शुदा असामाजिक तत्वों की छापेमारी कर तलाशी एवं धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। गहनौली मोड़ पुलिस ने विभिन्न में दबिश देकर 6 जनो को गिरफ्तार किया है।