शनिवार को शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में हुए डबल मर्डर में थाना सिविल लाइन पुलिस की सशक्त विवेचना और प्रभावी पैरवी के चलते रामपुर न्यायालय ने फैसला सुनाया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आरोपी सतवीर और सद्दाम को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, दोनों पर 40-40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।