लखीसराय: लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में जिला बाल संरक्षण इकाई ने बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की
गुरुवार को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र सहित अन्य द्वारा अपराह्न 12:30 बजे दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में बच्चों के हितों की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान और कल्याण योजनाओं पर चर्चा हुई.