अमरोहा में दिनदहाड़े जहरीले नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़! पाउडर और केमिकल से बन रहा था पनीर <nis:link nis:type=tag nis:id=AmrohaNews nis:value=AmrohaNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=FakePaneer nis:value=FakePaneer nis:enabled=true nis:link/>
अमरोहा में दिनदहाड़े नकली और जहरीले पनीर की फैक्ट्री का खुलासा! हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर मार्ग स्थित तीसरे मिल के पास सफेद पाउडर और केमिकल से पनीर तैयार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को केमिकल और पाउडर मिलाकर पनीर बनाते देखा जा सकता है। यह अवैध कारोबार लंबे समय से मुख्य मार्ग के किनारे खुलेआम चल रहा था, लेकिन खाद्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं