कुकड़ू: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में 5 लाभुकों को सूकर का वितरण किया गया
मंगलवार दोपहर 2 बजे कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में 5 सुकर पालकों के बीच 5-5 सुकर एवं पौष्टिक आहार व गमला आदि का वितरण किया गया। सुकर का देखभाल, पौष्टिक आहार व गमला आदि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 5 लाभुकों के बीच सुकर का वितरण प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेलाल महतो ने संयुक्त रूप से किया।