रुधौली: रुधौली थाने का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
Rudhauli, Basti | Apr 27, 2025 रुधौली थाने का अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया रुधौली थाना कार्यालय मेस मलाखाना बैरक महिला हेल्प डेस्क हवालात तथा थाना परिसर की साफ सफाई हेतु संबंधित को आदेशित किया गया है साथी रुदौली थाना क्षेत्र में बन रहे पिंक बूथ का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया गया ।