बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की आईजीआरएस की रैंकिंग आई है जिसमें कौशांबी पुलिस को आईजीआरएस रैंकिंग में अव्वल स्थान मिला है।जिले के सभी 14 थानों को भी अव्वल होने का दर्जा मिला है।जिले के सभी प्रभारी को बधाई दी है।पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आगे भी परफॉर्मेंस बरकरार रखा जाएगा। दिसंबर माह में मामलों को निस्तारण पर यह उपलब्ध हासिल हुई है।