मुज़फ्फरनगर: बेटों ने दहेज लोभी पिता और घरवालों पर मां को जहर देकर मारने का लगाया आरोप, SSP कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाई
2 पीड़ित लड़के सुभम और दीपक अपने परिजनों सहित SSP कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने दहेज लोभी पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर अपनी मां बलजीत कोर को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पीड़ित शुभम का कहना है कि दहेज न मिलने से उसके पिता व घर के अन्य सदस्य खुश नहीं थे जिसके कारण आए दिन वह मेरी मां से मारपीट कर यातनाये देते थे। पीड़ितों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।