सिराथू: कोरियो के बाकरगंज के एक घर में लगी आग में गृहस्ती जलकर राख, विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से की गई शिकायत
सैनी थाना के कोरियो गांव के मजरा बाकरगंज में बुधवार की सुबह एक घर में आग लग जाने के वजह से उस घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। गांव के रहने वाले ओम प्रकाश के घर में यह आग लगी थी।ओमप्रकाश की बेटी ने बताया कि विपक्षी आग लगाकर भाग रहे थे जिसे देख लिया था।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था जिस पर आरोप लगाया गया है। जांच हो रही है।