हाथरस: जिला अस्पताल के वार्ड में एसी फटने से लगी भीषण आग, मरीज जान बचाने को भागे, मची अफरातफरी
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के वार्ड में आज रविवार को दोपहर 2:30 बजे लगभग अचानक से एसी में धमाका से भीषण आग लग गई जिससे वार्डो में भर्ती मरीजों में अफरातफरी मच गई और तीमारदार अपने-अपने मरीज को लेकर भाग छुटे जिला एसपताल में फायर वॉटर सेफ्टी सिस्टम शोपिश बने रह गए और सेफ्टी सिलेंडरों से आग को भुजाया गया मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड कीगाड़ी पहुंच गई