आमला तहसील मे 1 जनवरी कों 3 बजे आमला के बस स्टैंड मे भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाने कों लेकर समाजसेवक चंद्र शेखर ने नपा अध्यक्ष व नपा सीएमओ से मुलाक़ात कर जयंती समारोह का आयोजन की बात कही गई हैं. और इस आयोजन ने जनप्रतिनिधि व समाजसेवक संगठन कों आमंत्रित करने की मांग की ताकि उनके किए गए विचार कों प्रेरित हो सके।3 जनवरी को मनाए जाए।