फरीदपुर: फरीदपुर में पीड़ित को बाजार बुलाकर की गाली-गलौज और मारपीट, विरोध करने पर साले का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज
बरेली के फरीदपुर कस्बे में एक व्यक्ति को उसके ही साडू ने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीट दिया और उसके साले का अपहरण कर लिया। पीड़ित हिमांशु गंगवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ फरीदपुर स्थित मकान में रहता है। उसका साला पवन गंगवार भी वहीं रहता है।पीड़ित ने बताया कि उसका साडू अमित कुमार पुत्र वृंदावन निवासी ग्राम खरदाह, थाना कुआं टांडा, फरीदपुर का निवासी