विजयराघवगढ़: ग्राम टीकर: दबंगों ने घर के सामने तार बाड़ी लगाकर रास्ता किया बंद, पीड़ितों ने पुलिस से गुहार लगाई
विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम टीकर में दबंगई पूर्वक मकान के सामने तार बाड़ी लगा दी गई है। पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि गांव के हो एक व्यक्ति ने उनके घर के सामने तार बाड़ी लगा कर आवागमन का रास्ता बंद कर दिया है। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।