जैसलमेर: दीपावली की रात जैसलमेर में गिरी 'रॉकेट रहस्य की परछाईं', पैराशूट से बंधी बमनुमा वस्तु ने फैलाई सनसनी
जैसलमेर के रीको क्षेत्र में स्थित मार्बल फैक्ट्री में दीपावली पर यानी सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात आसमान से बंम नुमा वस्तु गिरी । टीन शेड चीरते हुए भीतर पहुंची वस्तु से जोरदार धमाका हुआ। मजदूर अर्जुन ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि इस वस्तु को दीपावली का रॉकेट समझकर आग बुझा दी, लेकिन सुबह देखा तो होश उड़ गए — वस्तु पर ‘51 MM, I L L G’ अंकित था और उससे पैराश