सिवनी: सिवनी में “धरती माता बचाओ अभियान”: उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा, ज़िला से ग्राम स्तर तक समितियाँ गठित
Seoni, Seoni | Oct 31, 2025 सिवनी में कृषकों के बीच उर्वरकों के संतुलित और विवेकपूर्ण उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में “धरती माता बचाओ अभियान” शुरू किया गया है। अभियान के प्रभावी संचालन के लिए कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिला, अनुभाग और ग्राम स्तरीय समितियाँ गठित की गईं।