झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: भौंरा सात नंबर स्थित उर्दू स्कूल के पास पुलिस ने एक बंद मकान से चार जिंदा बम बरामद किए
भौंरा पुलिस मौके पर पहुंची और बमों को पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया।पुलिस ने शक के आधार पर मोइनुद्दीन नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।घटना की जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भी भौंरा ओपी पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल की।पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश में है किस उद्देश्य से बम रखी गई थी