सांगोद: कनवास अस्पताल परिसर की पार्किंग में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर हुई डिलीवरी, परिजनों ने स्टाफ पर लगाए आरोप
Sangod, Kota | Oct 31, 2025 सांगोद. कनवास के सरकारी अस्पताल पर स्टाफ की लापरवाही के चलते अस्पताल की पार्किंग के पास ही एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार पनवाड़ निवासी 26 वर्षीय मंजू पत्नी रमेश बंजारा गुरुवार को अपने पति के साथ कोटा से बाइक पर पनवाड़ लौट रही थी। रास्ते में कनवास के पास अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने हुई।