हाटा: हाटा में केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग ने NH-28 के पांच अंडरपास का किया शिलान्यास
हाटा में NH28 पर कुशीनगर जिले में 111 करोड़ की लागत से बनने वाले 05 अंडरपास की शिलान्यास करने के उपरांत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं कॉरपेट मामले के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधी मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। NH28 पर हाटा में दो, फाजिलनगर में एक, पटहेरिया में एक व सलेमगढ़ में एक अंडरपास का निर्माण होगा।