जोधपुर में जीएसटी टैक्स चोरी की अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
लोकेशन जोधपुर रिपोर्टर अभिषेक सैन जोधपुर में जीएसटी टैक्स चोरी की अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार जोधपुर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी टैक्स चोरी करने के बडे़ मामले का जोधपुर पश्चिम पुलिस ने खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थाना देवनगर, जिला विशेष टीम एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुटरचित तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी फर्म, बैंक खाता, ई-मेल आईडी आदि बनाकर जीएसटी टैक्स चोरी करने वाली अंतर्राज्य गैंग का खुलासा किया है। डीसीपी ने बताया कि 22 राज्यों में कुल लगभग 240 फर्मों में लगभग 524 करोड़ रुपये का जीएसटी टैक्स चोरी किया गया, जिसमें से 278 करोड़ रुपये की फर्जी बिलों के आधार पर जीएसटी इनपुट ली गई है एवं 246 करोड़ रुपये की जीएसटी इनपुट पास ऑन की गई है। डीसीपी ने बताया कि अब तक कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 240 फर्मों में 44 फर्मों की पहचान ई मेल एड्रस, पैन कार्ड, मोबाइल नम्