महेशपुर: जीवनदीप मेडिकल के महबूब ने मासूम की जिंदगी से खेला, बच्चा गंभीर, दवाओं को किया आग के हवाले
महेशपुर थाना क्षेत्र के धर्मखांपाड़ा गांव के रिपन शेख के पुत्र आजमीर शेख का इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने के बाद गंभीर स्थित बनी हुई है. वही बच्चे के पिता रिपन शेख व मां अलिदा खातून ने शनिवार 11 बजे करीब सीएस पाकुड़ व महेशपुर सीएचसी के चिकित्सक प्रभारी को लिखित शिकायत दी है. बच्चे का गंभीर स्थिति को देख परिजन काफी परेशान है.