बरकट्ठा: आयुष्मान आरोग्य मंदिर झुरझुरी में मेगा किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस का आयोजन
27 सितंबर 2025 को हजारीबाग बरकट्ठा सीएससी अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर झुरझुरी में मेगा किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित जनप्रतिनिधि एवं सी एच ओ विनय कुमार,एएनएम नीतू देवी तथा प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। संचालन सहिया साथी गुंजा देवी ने किया। आर के एसकेबीटीटी बसंती देवी ने किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक