बागीदौरा: बागीदौरा कोर्ट से करीब 6 साल पुराने एक प्रकरण की पत्रावली गायब, कलिंजरा थाना में दर्ज की गई रिपोर्ट
बागीदौरा कोर्ट से करीब 6 साल पुरानी एक प्रकरण की पत्रावली गायब हो गई इसे गंभीरता से लेकर एसीजेएम कोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए । मामले को लेकर कोर्ट के रीडर की रिपोर्ट पर आज सोमवार सुबह 11बजे कलिंजरा थाना पुलिस ने फोजदारी लिपिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार एसीजेएम कोर्ट, बागीदौरा के रीडर शिव सिंह चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि कोर्ट के फोजदारी