चकरनगर: पैतृक गांव सहसों आ रहा 55 वर्षीय शख्स तीन दिन से लापता, खोजबीन जारी, बताने वाले को ₹10,000 का ईनाम घोषित
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे भतीजे विमल कुमार उर्फ राजा ने बताया कि उसके ताऊ का कुछ मानसिक संतुलन खराब है पैतृक गांव सहसों जाने की कहकर गुजरे थे और बकेवर से टैंपू में उतरते साफ तौर पर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है।पीड़ित का कहना है कि उसके ताऊ बकेवर से चकरनगर के मध्य से कहीं लापता हो गए है।अगर किसी शख्स को दिखें तो बताने वाले को दस हजार का नकद इनाम दिया जाएगा।