महसी: पांडेय टेपरा और पाठकपुरवा में डकैती की नोटिस चस्पा, इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
रामगांव थाना क्षेत्र के पांडेय टेपरा गांव निवासी महेश व हरदी थाना क्षेत्र के पाठक पुरवा गांव निवासी सत्यनारायण के घर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नोटिश चस्पा कर डकैती डालने की चेतावनी दी है। जिससे आसपास के रहने वाले नागरिकों में दहशत कायम हो गया है।थानाध्यक्ष रामगांव मदन लाल तथा थानाध्यक्ष हरदी आलोक सिंह ने बताया कि इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।