कोरांव: नीबी मरहला गाँव में पानी निकासी के लिए बनी नाली कचरे से जाम, सफाईकर्मी नदारत
कोरांव ब्लॉक क्षेत्र के नीबी मरहला गाँव में पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली कचरे से जाम हो गई है गांव निवासी शिव शंकर के घर से नहर तक यह नाली जाम हैं। जिससे गंदा बरसाती पानी जाम हो गया हैं। ग्रामीणों ने आज सोमवार दोपहर समय लगभग 1:00 बजे के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए आरोप लगाया है की सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारत हैं।और नालियों की सफाई नहीं करने आते हैं।