कॉल सेंटर से 5 राज्यों के 1500 लोगों को ठगा: “मैंने पैसे दे दिए, अब बात क्यों नहीं हो रही” — पीड़ित की गुहार, मास्टरमाइंड फरार ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शहर के मयूर नगर और ज्योतिनगर इलाके में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर एक बड़े ठगी नेटवर्क का खुलासा किया है।