कोलारस: छोटी घुरवार में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ीं, दो थाने के बाहर रेत खाली कर भागे
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के छोटी घुरवार गांव स्थित सिंध नदी घाट से अवैध रेत भरकर ला रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को माइनिंग विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ लिया। इसके बाद टीम उन्हें बदरवास थाना लेकर पहुंची। लेकिन कार्रवाई के दौरान बड़ा ड्रामा हो गया। थाने के बाहर ही दो ट्रैक्टर ट्रॉली रेत खाली करके फरार हो गए।