नूह: एसपीएल कंपनी के डायरेक्टर ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ को मरीजों के लिए 10 व्हीलचेयर दान की
मेवात के वरिष्ठ समाज सेवी कमांडो हिदायत खान ने बताया कि एसपीएल कंपनी के डायरेक्टर राशिद हुसैन धुलावट ने संघर्ष समिति कमेटी मेडिकल के आह्वान पर 10 व्हील चेयर मरीजों के लिए अस्पताल को गिफ्ट किया एक अच्छा मैसेज समाज के अंदर दिया सभी दानवीरों को इसी तरह आगे आना चाहिए और एक अच्छा माहौल बनाना चाहिए।