आलमनगर: अभिया टोला में स्मैकर ने गांजा पीने के लिए पैसे मांगने पर मजदूर पर चाकू से किया हमला
अभिया टोला चौक पर एक मजदूर से गांजा पिलाने एवं रंगदारी पैसा मांगने के दौरान मना करने पर स्मैकर ने तेज धारदार चाकू से मजदूर पर हमला कर दिया। मजदूर लहू लुहान हो गया। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। घायल मजदूर की पहचान कृष्णा टोला के वीरेंद्र मेहरा के रूप में की गई है।