सागर जिले के राहतगढ़ अंतर्गत मीरखेड़ी पंचायत में एक अनोखी मुहिम चलाई गई,,जिसमे सरपंच ऋषभ ओसवाल के नेतृत्व में गांव में घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षित खुरई रोड राहतगढ़ गोशाला पहुचाया गया,,दोपहर करीब दो बजे मीरखेड़ी गांव से आवारा पशुओ को राहतगढ़ गोशाला को भेजा गया,,इस दौरान करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय की गई,, सरपंच स्वयं पशुओं को हांकते नजर आए।