कोरबा: बालको वनपरिक्षेत्र में नर हाथी के लगातार विचरण से दहशत, सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट, गांव में गश्त जारी
बालको वनपरिक्षेत्र के जंगलों में पिछले दो दिनों से नर हाथी के लगातार विचरण से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और गांवों के आसपास उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विभाग के अनुसार नर हाथी बेला, केसालपुर, दूधीटागर और खेतार के जंगल में देखा गया। वहीं वन विभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों, राहगीरों और पिकनिक मनाने वालों को जंगल व हाथी