वारिसलीगंज: वारिसलीगंज थाना चौक के समीप मां दुर्गा पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सोमवार की शाम 6 बजे वारिसलीगंज थाना चौक के समीप मां दुर्गा पट खोल दिया गया। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। इस दौरान जय माता दी, जय दुर्गे के जयकारों से पूजा स्थल गूंज उठा। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे। वारिसलीगंज में एक-एक सभी पूजा पंडालों में माता पट खोल दिया गया। बता दे कि माता के सातवे स्वरूल कालरात्रि की पूजा अर्चना कर पट खोला गया