शाजापुर: नई सड़क स्थित पोस्ट ऑफिस में मारपीट, सीसीटीवी में कैद, कर्मचारी और खाताधारक के बीच हुआ विवाद
शाजापुर के नई सड़क स्थित पोस्ट ऑफिस में मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह घटना सोमवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई, जिसमें पोस्ट ऑफिस में पदस्थ कर्मचारी और एक खाताधारक के बीच विवाद हो गया मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने खाताधारक की शिकायत पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज की।