डौण्डीलोहारा: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने सेवा पखवाड़ा के तहत 178 स्कूलों और 16 कॉलेजों में स्वच्छता अभियान चलाया
बालोद जिले के समस्त हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। राज्य चेयरमैन रेडक्रॉस तोमन साहु, जिला चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू व डॉक्टर जे एल उड़के के मार्गदर्शन में जूनियर रेडक्रास के बच्चों ने अपने संस्था में सफाई अभियान चलाया।