मुहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में मत्स्य पालन के लिए प्रशासन का बड़ा कदम, 21 गांव के पोखरियों का 10 वर्ष के लिए आवंटन
गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील प्रशासन ने मछली पालन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है।मोहम्मदाबाद एसडीम डॉ हर्षिता तिवारी ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर 2025 को मत्स्य पालन हेतु 21 ग्रामों की पोखरियों का 10 वर्षीय आवंटन पात्र व्यक्तियों के बीच किया जाएगा।प्रशासन के अनुसार, यह आवंटन पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा ताकि योग्य और पात्र व्यक्तियों को मिलेगा।