माण्डल: विधायक के गोद लिए गांव सेमलिया और मालीखेड़ा में अज्ञात चोरों ने करीब 1दर्जन ट्रांसफॉर्मर से चुराया तेल #jansamasya
मांडल क्षेत्र के समेलिया और मालीखेड़ा गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी की घटनाओं से किसान अपनी रबी की फसल की बुआई को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले भी ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी हुआ था, चोरों ने फिर से कई ट्रांसफॉर्मरों को निशाना बनाया है।