घुघरी: घुघरी दुलादर में सामुदायिक गोंडवाना भवन का विधायक द्वारा लोकार्पण
घुघरी दुलादर में सामुदायिक गोंडवाना भवन का लोकार्पण विधायक ने किया लोकार्पण आज 20 सितम्बर शाम 5 बजे बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण सिंह पट्टा जी के द्वारा बताया गया की ब्लॉक घुघरी की ग्राम पंचायत दुलादर में एक नए सामुदायिक गोंडवाना भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण माननीय राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा जी की सांसद निधि से किया गया है।