ऊना: कुठारबीत में 2 किलो चूरा पोस्त के साथ दो व्यक्तियों को किया गया काबू, मामला दर्ज
हरोली पुलिस ने कुठारवीत क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 2 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलविंद्र कौर और चंचल सिंह निवासी कांटे के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।