कोल: थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने मथुरा रोड से शातिर चोर को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Koil, Aligarh | Nov 9, 2025 थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा मकदमा संख्या 563/25 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 496/25 धारा 305/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त माजू मौहम्मद उर्फ गौरिल्ला पुत्र अता मौहम्मद निवासी हड्डी गोदाम छायापुर रोड पोखर के किनारे जे0बी0 गार्डन के पास थाना कोतवाली जनपद अलीगढ को मय चोरी के माल सहित मथुरा रोड़ थाना सासनीगेट से गिरफ्तार किया गया।