मिहोना: मिहोंना में बड़ी माता के पास तीन जुआरी पकड़े गए
Mihona, Bhind | Oct 19, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिहोंना में बड़ी माता के पास पुलिस ने तीन जुआरी पकड़े है।दरअसल रविबार की रोज दोपहर करीब 1 बजे मिहोंना थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि अशोक,संजय, गौरव नामक जुआरी ताश के पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच अशोक,संजय, गौरव नामक जुआरियो को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 12080 रुपए न