शामली: ग्राम जाटान खानपुर निवासी कलावती ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, कहा- पति को बहला-फुसलाकर जमीन बिकवाने का किया गया
Shamli, Shamli | Oct 25, 2024 शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे झिंझाना थाना क्षेत्र के ग्राम जतन खानपुर निवासी कलावती शामली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर उसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और उसके ससुराल वालों ने उसको घर से निकाल दी थी तथा उसके पति को भी उसके पास नहीं आने देते। उसका पति शराब पीता है और उसकी सास व उसके देवर उसके पति की जमीन बिकवाना चाहते है।