उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार औरापाठ डुमरी में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 06 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही कीकि गई एवम 01 आपदा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे सभी कागजात के साथ कल प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया।प्रतिमा कोरवाइन को ग्राम सभा के माध्यम से स्वास्थ्य सहिया का हुवा चयन।