विदिशा: सांची रोड के कल्लू ढाबे पर खाने को लेकर विवाद, पुलिसकर्मी पर धारदार हथियार से हमला
रविवार देररात सांची रोड स्थित कल्लू के ढाबे पर खाना खाने गए आदित्य साहू जो क्राइम ब्रांच भोपाल में पदस्थ विदिशा के निवासी है। खाने की गुणवत्ता को लेकर ढाबा संचालक से बात कर रहे थे, बात विवाद मे बदल गई। आदित्य पर धारदार हथियारो से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद डायल 112 पर तैनात प्रधान आरक्षक सोनपाल सिंह और पायलट प्रदीप सिह मौके पर पहुचे।