बांसी माघ मेला में चल रहे भंतेगण के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को अपरान्ह लगभग 2:00 बजे भंते गण ने बांसी माघ मेला से जागरूकता रैली निकाली जो आब्दी चौराहा, मंगल बाजार, आजाद चौक, माधव बाबू चौक होकर रोडवेज चौराहा होते हुए माघ मेला मैदान में जाकर समाप्त किया गया। इस दौरान लोगों को शांति का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली में काफी संख्या में लोग रहे।