झाबुआ: झाबुआ में जैन मंदिरों के द्वार का उद्घाटन, कार्यक्रम आयोजित
Jhabua, Jhabua | Oct 22, 2025 झाबुआ की साध्वी भगवंत श्री रत्नरेखा एवं साध्वी मंडल की उपस्थिति में आज 22 अक्टूम्बर सुबह 11 बजे श्री ऋषभदेव बावन जैन मंदिर, श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर, पुण्डरीक स्वामी गणधर मंदिर, श्री जिनदत्त कुशल सूरी दादावाड़ी, श्री महावीर बाग एवं श्री गोड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के द्वार का उद्घाटन विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा किया गया।