मांट: पुलिस की मौजूदगी में मांट राजा के सहकारी गोदाम से खाद का वितरण हुआ
Mat, Mathura | Oct 14, 2025 मांट क्षेत्र में डीएपी खाद के लिए मारा मारी मच रही है,सहकारी समितियों के गोदाम खुलते ही किसानों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है आज मंगलवार को मांट राजा सहकारी समिति के गोदाम पर यही हुआ,भीड़ का दबाब बढ़ने पर ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र पाल को आख़िरकार पुलिस की मदद लेनी पड़ी।थाना पुलिस मंगलवार 11 बजे गोदाम पर पहुंची।तब खाद वितरण विधिवत शुरू हो सका।