कोरांव: किहुनी खुर्द गोवंश आश्रय स्थल में फोड़ा बीमारी का प्रकोप, तीन पशुओं की मौत, कई बीमार, इलाज में लापरवाही का आरोप
कोराव विकासखंड क्षेत्र के किहुनी श खुर्द के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में फोड़े की बीमारी फैलने से अब तक तीन पशुओं की मौत हो गई हैं। कई अन्य पशु भी बीमार बताए जा रहे हैं। वही आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 3:30 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए पशुपालकों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।